महाशिवरात्रि का तोहफा देने वाली है सरकार,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान, इतने लोगों को मिलेगा लाभ : Announcement of Regularization of Contract Employees

Uday Diwakar
2 Min Read

Announcement of Regularization of Contract Employees :नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली में है या ऐलान किया गया है कि सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा ऐसे कर्मचारी है जो संविदा कर्मचारी हैं और उनको अभी तक रेगुलर नहीं किया गया है उनको महाशिवरात्रि से पहले रेगुलर करने का तोहफा मिल सकता है और इस संबंध में 25 फरवरी को होने वाली MCD बैठक में यह पता चलेगा और जो संविदा कर्मचारी है।

उसके संबंध में जानकारी देते हुए पहले के संयम अतिसी ने कहा कि अपने आधिकारिक जो भी X मैं लिखा है कि दिल्ली में आप सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12000 स्थाई कर्मचारियों को रेगुलर करने का फैसला किया है इस प्रकार से दिल्ली के कर्मचारियों को रेगुलर करने का फैसला किया जा रहा है।

image

Announcement of Regularization of Contract Employees

और आपको बता दें कि यह फैसला आज 25 फरवरी को होगी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नियमितीकरण का इस फैसले का भी स्वागत किया है और जो और नियमित कर्मचारी हैं उनको भी बधाई दिया है। और 12 000 अ स्थाई कर्मचारी को रेगुलर करने का बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है इस प्रकार से यह ऐतिहासिक फैसला है और उसका बैठक MCD सदन में आज होगा इस प्रकार से बहुत सारे जो संविदा कर्मचारी हैं उनमें खुशी के लहर है क्योंकि उनको रेगुलर करने का ऐलान किया जा रहा है।

Also Read- सूरजपुर में रात को रोका गया बाल विवाह, बारात लौटाना पड़ा खाली हाथ

Share This Article
Leave a Comment