ट्रेंडिंग स्टोरीज

सीतापुर में चोरी-छिपे हो रही पशु तस्करी, वाहन खराब होने से तस्कर हुए फरार : Animal Smuggling is Going on Secretly in Sitapur

Animal Smuggling is Going on Secretly in Sitapur

Animal Smuggling is Going on Secretly in Sitapur : अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में पशु तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ तस्कर चोरी-छुपे पशु पकड़कर गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे। उसी समय उनकी बोलेरो गाड़ी पुरानी बस्ती के पास खराब हो गई। गाड़ी खराब होने पर वे तस्कर डरकर गाड़ी छोड़कर भाग गए।

image 112

Animal Smuggling is Going on Secretly in Sitapur

गाड़ी में बंद एक गाय और दो बैल थे, जिन्हें लोग सुनकर वहां पहुंचे और उन्हें छोड़ दिया। तस्करों ने पशुओं के हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे ताकि वे न हिल सकें। पशु बहुत कमजोर और बीमार हालत में थे।

image 113

पुलिस को जानकारी मिलने पर वे मौके पर आई और तस्करों की गाड़ी जब्त कर ली। पुलिस अब जांच कर रही है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-कोठीघर कैंपस में टीएस सिंहदेव के बंगले से 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी

Advertisement

ताजा खबरें