अम्बिकापुर -भजगवली दम्पत्ति औऱ निगम प्रशासन का साजिश किया बेनक़ाब : Ambikapur-Conspiracy of Bhajgavali Couple and Corporation Administration Exposed

Ambikapur-Conspiracy of Bhajgavali Couple and Corporation Administration Exposed

Ambikapur-Conspiracy of Bhajgavali Couple and Corporation Administration Exposed : अम्बिकापुर :साजिश का चर्चित मामला अम्बिकापुर नगर पालिक निगम का है जिसे सामाजिक कार्यकर्ता ए एन पाण्डेय ने बताया कि -स्वास्थ्य माफिया रसूखदार भजगवली दम्पत्ति ने, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर से आवासीय अनुज्ञा प्राप्त करने कि कागजी खानापूर्ति कर, न सिर्फ अनुज्ञा के बिपरीत ब्यावसायिक भवन निर्माण किया, बल्कि सार्वजनिक मार्ग पर भी अतिक्रमण कर, प्राप्त अनुज्ञा के लगभग दुगुने क्षेत्रफल पर अवैध रूप से हॉस्पिटल संचालन करने लगा!जिसकी शिकायत किए जाने पर, निगम आयुक्त महोदय ने बिधिवत जाँच पड़ताल कर, उसके अवैध निर्माण 1को 15 दिन में ध्वस्त करने का आदेश क्रमांक 06दिनाँक 25अप्रेल 2023को जारी किया।

image 33
image 32

Ambikapur-Conspiracy of Bhajgavali Couple and Corporation Administration Exposed

भजगवली दम्पत्ति का अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश जारी होने के बाद, निगम प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी गण, भजगवली के रसूख औऱ पैसे के प्रभाव में आकर साजिश रचा! जिसके तहत डॉक्टर किरण भजगवली का अनाधिकृत बिकाश नियमितीकरण के नाम पर आवेदन औऱ शपथपत्र बगैर दिनाँक का औऱ बिना नोटरीयल का लिया औऱ उसके आधार पर आयुक्त का आदेश का पालन आज दिनाँक तक नहीं किया? जबकि आवेदन औऱ शपथ पत्र ग्राहय योग्य भी नहीं था।

image 34
image 35
image 36

श्री ए एन पाण्डेय ने कहा कि इस तरह किए गए साजिश क़े बिरुद्ध उन्होंने निगम सहित शासन -प्रशासन को शिकायत दिया तो निगम कार्यालय से यह कहा गया कि, इस मामले में तो किसी भी तरह नियमितीकरण नहीं होगा उसका आवेदन निरस्त हो हीं जायेगा!ज़ब श्री ए एन पाण्डेय ने RTI के तहत जानकारी माँगा, तो निगम कार्यालय से -अनाधिकृत बिकाश अधिनियम के तहत की गईं जाँच एवं अधिनियम का हवाला देते हुए नियमितीकरण के लिए निर्धारित नियमों का ब्याख्या करते हुए, इस प्रकरण में तीन ओर से सार्वजनिक मार्ग पर भवन निर्माण होना बताते हुए उसे नियमितीकरण योग्य नहीं होने का भी लेख किया है।

image 37

श्री ए एन पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2023 में हीं अनाधिकृत बिकाश अधिनियम के प्रावधानों में, आम सड़क अतिक्रामक भजगवली हॉस्पिटल नियमितीकरण करने योग्य नहीं होने का रिपोर्ट तैयार करने के वावजूद भी, निगम अधिकारीयों /कर्मचारियों ने, निगम आयुक्त के जारी आदेश का पालन नहीं किया औऱ चुनाव का हवाला देकर टाल -मटोल औऱ गुमराह करता रहा!हद तो तब हो गई ज़ब निगम आयुक्त ने साजिश के तहत भजगवली का आवेदन औऱ फर्जी शपथपत्र को आधार बनाकर औऱ तथ्यों को छिपाकर, दिनाँक 1जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) अंबिकापुर को अनाधिकृत बिकाश प्रकरणों की जाँच के लिए, कुल 37 प्रकरण प्रस्तुत किया!जिसमें भजगवली का प्रकरण को भी शामील कर दिया?

image 38
image 39
image 40

जो प्रकरणों की सूची क्रमांक 34 है!जिसमें निगम काले कारनामें भी पूरी तरह उजागर हो गई है! सूची में क्रमांक 1से लेकर 33 तक के सभी प्रकरणों में, आवेदन आवक क्रमांक एवं दिनाँक है किन्तु 34 में न आवक क्रमांक है औऱ ना हीं दिनाँक है!श्री पाण्डेय ने कहा कि निगम प्रशासन का चाल चरित्र औऱ चेहरा पूरी तरह उजागर हो गया है! अतिक्रामक भजगवली पैसे औऱ रसूख के प्रभाव में आकर न सिर्फ अपने हीं आयुक्त के आदेश का अवहेलना किया बल्कि जिला प्रशासन के साथ भी छल किया है! जिसपर बैधानिक कार्यवाही हेतु, ए एन पाण्डेय ने SDM एवं कलेक्टर महोदय को भी शिकायत दिया है!साजिश कर्ताओं पर कार्यवाही नहीं होने पर मामले को कोर्ट में ले जाने की बात श्री पाण्डेय ने कहा है।

यह भी पढ़ें-बलौदाबाजार के सरकारी स्कूल में कुत्ते का जूठा भोजन परोसने का मामला, 78 बच्चों को एंटी रेबीज का टीका लगवाया गया

Advertisement

ताजा खबरें