अंबिकापुर सेन्ट्रल जेल में 300 सौ ग्राम गाजा एंव मोबाईल फोन बरामद होने से मचा जेल मे हडकंप : Ambikapur Central Jail

Ambikapur Central Jail

Ambikapur Central Jail : अंबिकापुर : अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में सूरजपुर का दोहरा हत्याकांड कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू के पास से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया वही दूसरी तरफ महादेव सट्टा ऐप का आरोपी दीपक नेपाली के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया जिससे जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

image 307

Ambikapur Central Jail ओचक निरीक्षण कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक

इसी क्रम में आज ओचक निरीक्षण के लिए लिए जिला कलेक्टर बिलास भोसकर सहित पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया गया जिससे दोनों आरोपियों को अलग-अलग सेल में डाल दिया गया है इसी क्रम में 4 जेल प्रहरी को निलंबित भी कर दिया गया है विवो- बरहाल अब आगे देखने वाली बात होगी की जेल प्रशासन की व्यवस्था सुधरती है या फिर यही व्यवस्था आगे भी देखने को मिलेगी ।

Also Read- डाँ नवाज की सराहनीय पहल, 20 मार्च ओरल हेल्थ डे ( मौखिक स्वास्थ्य दिवस) के उपलक्ष्य हेल्थ से जुड़े सुझाव

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment