Ambikapur Bus Hits a Fish Loded Pickup Parked: अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बिशुनपुर के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक मछली से भरी स्वराज माजदा पिकअप का डीजल खत्म हो गया था। पिकअप सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही नवीन बस सर्विस की तेज बस ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Ambikapur Bus Hits a Fish Loded Pickup Parked
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक की सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस करीब सौ मीटर दूर जाकर रुकी। हादसे के वक्त पिकअप चालक पंप चला रहा था और उससे जुड़े खलासी टॉर्च दिखा रहा था। टक्कर लगते ही खलासी दूर निकला लेकिन वह सुरक्षित रहा।
टक्कर के बाद पिकअप में भरी मछलियों को देखकर आसपास के लोग लूटने लगे। इससे वहां अफरातफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बस चालक की लापरवाही को माना और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मछली लूटने वाले ग्रामीणों को भी चेतावनी दी गई कि वे कानून का पालन करें।
यह भी पढ़ें-धान की रानी और कुर्सी: सरगुजा की परंपरा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी का नया अंदाज