Agenda for the Meeting of Mayor-in-Council: अंबिकापुर– सरगुजा :महापौर मंजूषा भगत द्वारा अंबिकापुर नगर निगम में मेयर-इन-कौंसिल (MIC) का गठन किया गया है। इस टीम में पुराने और नए पार्षदों को शामिल किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में अनुभव और नई सोच दोनों का मेल हो सके। कुल 10 सदस्यों वाली MIC टीम बनाई गई है, जिसमें अनुभवी पार्षद और पहली बार चुने गए सदस्य दोनों शामिल हैं।

Agenda for the Meeting of Mayor-in-Council
1.जिला एवं सत्र न्यायालय में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के विरूद्ध संस्थित प्रकरणों में निगम की ओर से पैरवी किये जाने हेतु अधिवक्ता नियुक्ति की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
2.नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु सडकों पर कचड़ा फेंकने वालो पर रूपये 500/- ( पाच सौ) जुर्माना लगाये जाने की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।

3.चौक चौराहों के उपर पोस्टर चिपकाने वालों पर रूपये 1000/- (एक हजार) जुर्माना लगाये जाने की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
4.पेयजल आपूर्ति के समय सड़क पर व्यर्थ पानी बहाने वाले लोगों पर रूपये 500 /- ( पांच सो ) जुर्माना लगाये जाने की स्वीकृति बावत् विमर्श एवं निर्णय ।

5.पूजा सामग्री के विसर्जन हेतु प्रत्येक मंदिर व तालाबों पर कलश निर्माण कराये जाने की स्वीकति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
6.नमनाकला वार्ड क्रमांक 14 में नवीन पानी टंकी निर्माण एवं ग्रेविटी मेनलाईन विस्तार कार्य की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
7.जल प्रदाय कार्य के संचालन / संधारण कार्य हेतु 40 अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी रखे जाने की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
8.निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जोनों में सडक डामरीकरण, नाली, पुल-पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण / मरम्मत – संधारण के अति आवश्यक कार्यों हेतु आमंत्रित वार्षिक निविदा में प्राप्त ई – निविदा दरों के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय ।

9.अधोसंरचना मद अन्तर्गत स्वीकृत कार्य के परिवर्तन किये जाने बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
10.नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के वर्तमान प्रचलित अनुबंध को विस्तारित करने के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय |
(11) महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य के वर्तमान प्रचलित अनुबंध को विस्तारित करने के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय ।
( 12 ) निगम स्वामित्व की विभिन्न दुकानों के हस्तांतरण एवं नाम परिवर्तन करने की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
(13) शासकीय नजूल भूखण्ड आबंटन के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय ।
(14) इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन इं.गां. रा. विधवा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना के आवेदन पत्रों की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
(15) राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।
(16) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, एवं मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति बावत् विचार विमर्श एवं निर्णय ।

महापौर का दृष्टिकोण
महापौर मंजूषा भगत ने स्पष्ट किया है कि अब निगम के किसी भी कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी, और सभी कार्यों में टीम भावना के साथ आगे बढ़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें-जांजगीर-चांपा में 250 से अधिक स्कूलों का विलय: नए शिक्षा सत्र से पहले शिक्षा विभाग की तैयारी तेज