Affected Farmers of Parsa Coal Block: परसा –सरगुजा :परसा कोल ब्लॉक के प्रभावित किसानों के विभिन्न मांग के संबंध में।
विषयांतर्गत लेख है कि परसा कोल ब्लॉक में ग्राम साल्ही के किसानों की भूमि को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है। जिसमें कुछ किसानों के द्वारा अभी तक मुआवजा नही लिया गया है इसके बावजूद भी किसानों की भूमि में कोयला खनन कार्य किया जा रहा है। पहले हमारी निम्न मांगों को पूरी करें तत्पश्चात खनन कार्य किया जावे, मांग पूरी नही होने की स्थिति में हमारी भूमि को पूर्वत् या यथावत किया जाये ।


Affected Farmers of Parsa Coal Block हम किसानों की मांग इस प्रकार है:-
1.जो किसान मुआवजा राशि प्राप्त नही किया है उन सभी किसानों को 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दिया जाये ।
2.जो किसान वन अधिकार पत्र पट्टाधारक है, को भी 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) ) प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दिया जाये ।
3.जिस किसान के पास बेजा कब्जा जमीन है, उन्हें भी ) प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दिया जाये।
4.जिस किसान की भूमि पर पेड़, पौधा है, उसे प्रति पेड़, पौधा का 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) के हिसाब से मुआवजा राशि दिया जाये।
5.परियोजना में जो भी व्यक्ति नौकरी करना चाहता है, उस व्यक्ति को वर्तमान महगाई के हिसाब से प्रति माह 45,000/- (पैंतालीस हजार रूपये) की वेतन से प्रारंभ किया जाये।
6.जो व्यक्ति नौकरी नहीं करना चाहता है, उस व्यक्ति को नौकरी के एवज में एकमुश्त 10,00,000/- (दस लाख रूपये) राशि दिया जाये।
7.परियोजना में वर्तमान समय में जिनका आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है, उन सभी व्यक्तियों को नौकरी के लिए पात्र रखा जाये।
8.परियोजना में भूमि स्वामी को 50 प्रतिशत मालिकाना हक दिया जाये ।

9.खदान की लीज समाप्त होने की स्थिति में नौकरी करने वाले व्यक्तियों को नौकरी से वंचित न किया जाये।
10. वनोपज संग्रहण जैसे चार, चिरौंजी, महुआ, डोरी, तेन्दु पत्ता, जंगली जड़ी-बूटी (दवाईयों) इत्यादि के एवज में प्रत्येक परिवार के महिला सदस्य के खाते में 10,000 /- (दस हजार रूपये) प्रतिमाह दिया जाये।
11. परियोजना के खुलने से नदी-नाला का पानी सुख गया है, उसके एवज में पानी की उत्तम व्यवस्था किया जाये।

12.इस परियोजना में हमारे गाँव के देवस्थल जैसे- महादेव बुढादेव एवं देउर देवालय स्थल भी आ गया है, जहाँ आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाये।
13. इस परियोजना में कार्यरत कर्मचारी जो 03 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, उनके कार्य करने की एग्रीमेंट को बढ़ाते हुए पदोन्नति किया जाये।
(14) जिन व्यक्तियों का 60 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन्हें सामाजिक सहायता पेंशन के रूप में 1000/- (एक हजार रूपये) प्रतिमाह दिया जाये।
(15) परियोजना से बाहर बचे हुए भूमि को किसानों के खेती करने योग्य भूमि बनाया जाये. तथा पानी एवं फेंसिग तार की भी व्यवस्था किया जाये।
(16) इस परियोजना में किसानों की सेटलमेंट भूमि को कोयला खदान के लिए दिया गया
है, जिससे किसानों का सेटलमेंट हमेशा के लिए समाप्त हो जा रहा है, जिस कारण किसानों व उनके परिवार को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु उचित व्यवस्था किया जाये।

(17) ग्राम पंचायत साल्ही प्रभावित ग्राम में मुख्य ग्राम पंचायत में आता है यहाँ के सभी स्कूलों का सौंदर्यकरण तथा ग्राम पंचायत साल्ही में पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि का सुविधा प्रदान कराते हुए स्वीकृति दी जाये।
(18) परियोजना में विस्थापित परिवारों को उनके रहने के उचित बसाहट की व्यवस्था किया जाये ।
(19) परियोजना में कार्यरत कर्मचारी का किसी कारण वश मृत्यु हो जाने की दशा में उनके आश्रितों को नौकरी में रखा जाए।
(20) परियोजना प्रभावित ग्रामों में बिजली बिल मुक्त किया जाये।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि परसा कोल ब्लॉक के प्रभावित किसानों के विभिन्न मांग को अतिशीघ्र पूर्ण करने की महान कृपा करें।
यह भी पढ़ें-अंबिकापुर में भव्य तिरंगा एवं सिंदूर यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न: उमड़ा राष्ट्रभक्ति का जनसैलाब