जशपुर में अवैध रेत, मिट्टी और मुरूम उत्खनन पर प्रशासन की सख्ती, कई वाहन और व्यक्ति पकड़े गए : Administration Cracks Down on Illegal Sand

Uday Diwakar
2 Min Read

Administration Cracks Down on Illegal Sand: जशपुर: जशपुर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार अवैध रेत, मिट्टी और मुरूम के खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन निगरानी और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। खनिज अधिकारी के निर्देशन में खनिज विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छानबीन कर अवैध खनिज गतिविधियों में शामिल वाहनों और व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

image 198

Administration Cracks Down on Illegal Sand खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन

जनवरी 2025 से मई 2025 तक खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन और ईंट निर्माण से जुड़े कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें फरसाबहार क्षेत्र के 2, लोदाम क्षेत्र के 2 और जशपुर क्षेत्र के 3 मामले शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कांसाबेल क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण का भी एक मामला सामने आया है।

image 199

इस कार्रवाई के दौरान अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहनों को जब्त किया गया है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर निगरानी और कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि जिले की खनिज संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- शादी के महज एक माह बाद पति की मौत, नर्स पत्नी पर लगे जहर का इंजेक्शन देने के आरोप

Share This Article
Leave a Comment