नमनाकला अंबिकापुर में आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री जी के प्रवचनों से भक्तजन हो रहे भावविभोर: एक आध्यात्मिक अनुभव : Acharya Deepak Krishna Shastri Ji

Acharya Deepak Krishna Shastri Ji

Acharya Deepak Krishna Shastri Ji: सरगुजा : नमनाकला, अंबिकापुर में, आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे भक्तजन भावविभोर हो रहे हैं यह कार्यक्रम कार्मेल स्कूल के पीछे, प्रकाशनगर कॉलोनी, नमनाकला में आयोजित किया गया है दीपक कृष्ण शास्त्री जी महाराज (श्रीधाम चित्रकूट) ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुनाई।

image 129

Acharya Deepak Krishna Shastri Ji

आयोजन के प्रारंभ में 12 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ था, जो 18 अप्रैल तक चलेगा। चार्य जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान की भक्ति से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है।  आचार्य पं. दीपक कृष्ण जी महाराज, बांदा, उत्तर प्रदेश में भी श्री शिव महापुराण कथा कर चुके हैं इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम बंदोरा (छ.ग.) में श्रीमद भागवत कथा का पाठ किया , शास्त्री जी ने चैनपुर मनेंद्रगढ़ (छ.ग.) में भी श्रीमद् भागवत कथा सुनाई।

यह भी पढ़ें – प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने की पति की हत्या, 5 साल की बेटी बनी गवाह

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment