शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा देने का झांसा: 1500 करोड़ की ठगी की मुख्य आरोपी श्वेता अवसरिया गिरफ्तार : Accused in the Rs 1500 Crore Fraud Arrested

Uday Diwakar
3 Min Read

Accused in the Rs 1500 Crore Fraud Arrested:बलोदा बाजार: छत्तीसगढ़ में शेयर बाजार के नाम पर की गई करीब 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की मुख्य आरोपी श्वेता अवसरिया को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता पर आरोप है कि उसने आम लोगों को शेयर बाजार में पैसे लगाने के बदले दोगुना रिटर्न देने का झांसा दिया और बड़ी संख्या में लोगों से निवेश के नाम पर मोटी रकम वसूल ली।

image 33

Accused in the Rs 1500 Crore Fraud Arrested

श्वेता अवसरिया और उसके साथियों ने लोगों को पहले भरोसे में लेने के लिए उन्हें थोड़ा-थोड़ा मुनाफा वापस किया। इससे लोगों को लगा कि ये एक सही और मुनाफेदार स्कीम है। इसके बाद लोगों से ज्यादा पैसे मंगवाए गए। लेकिन जब उन्होंने बड़ी रकम निवेश कर दी, तो न पैसा वापस मिला और न ही कोई रिटर्न। आरोप है कि पूरे काम में नकली वेबसाइटों, झूठे दस्तावेजों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने अब तक इस ठगी मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का सरगना एक सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू है। श्वेता अवसरिया का पति दिवाकर अवसरिया, जिसका दूसरा नाम ‘राजा नटवरलाल’ भी है, इस ठगी में शामिल था। पुलिस ने श्वेता से बैंक पासबुक, लेनदेन से जुड़ी जानकारी और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घोटाले में सैकड़ों लोगों ने अपनी जीवनभर की कमाई गंवा दी है। कई लोगों ने उधार लेकर भी निवेश किया था, जिससे वे अब कर्ज के बोझ में डूब चुके हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करके उन्हें राहत देने की कोशिश की जा रही है।

इससे क्या सबक मिलता है?

यह घटना एक बड़ी सीख है कि निवेश करते समय सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए। दोगुना या बहुत ज्यादा मुनाफा देने का वादा करने वाली योजनाएं अक्सर फर्जी होती हैं। किसी भी कंपनी या व्यक्ति पर पैसा लगाते समय उनकी पूरी जानकारी और पृष्ठभूमि जरूर जांच लें। अगर किसी स्कीम पर शक हो, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- शिक्षक पर गंभीर आरोप, बच्चों से धान छंटवाने के मामले में निलंबन

Share This Article
Leave a Comment