Accused Arrested in Case of Opening three Mule Accounts in Surguja: सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार फर्जी मोबाईल नम्बरो को जारी करने वाले प्वाईस आफ सेल्स POS के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के सबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे, मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना कोतवाली पुलिस टीम कों मामले मे अग्रिम जांच कर आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

Accused Arrested in Case of Opening three Mule Accounts in Surguja
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे तस्दीक कार्यवाही कर प्रकरण के पीड़ितों का कथन दर्ज किया गया जो अपने कथन मे बताये कि वर्ष 2024 में मामले मे शामिल आरोपीगण पीड़ितों कों बताये कि उनके नाम से खाता खुलवाकर देने पर 1000/- रुपये दिया जायगा, जिससे पीड़ितों द्वारा अपना खाता खोलवाने हेतु आरोपियों कों अपना परिचय पत्र, पैन कार्ड, फोटो दिया गया था, जिससे आरोपीगण पीड़ितों कों विभिन्न बैंको के ले जाकर खाता खुलवाकर उनका पासबुक ले लिए एवं अलग अलग जगहों से पीड़ितों के नाम पर अलग अलग कम्पनी का सीम लेकर स्वयं रख लिए एवं बाद मे आरोपीगणों द्वारा सभी बैंको का एटीएम, चेक बनवाकर अपने पास रख कर एक माह बाद वापस कर देने के लिए बोले थे।
किन्तु आज दिनांक तक वापस नहीं किये तथा पीड़ितों के साथ धोखाधडी कर इनके खाता से धोखाधडी पूर्वक खाता से रकम लेन देन कर रहे है, मामले मे सदर धारा का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 357/25 धारा 318(4), 3(5), 319 (2), 111(2) बी. एन. एस. एवं 66 (ग) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे शामिल आरोपी रवि कश्यप, अमलेश्वर कुमार वैष्णव व गौतम सिंह कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
इसी क्रम मे वरिष्ठ कार्यालय से पत्र क्रमांक साइबर सेल/म्यूल/पीओएस/197/2025 अम्बिकापुर दिनांक 26.08.2025 का तस्दीक कार्यवाही हेतु प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा म्यूल अकाउंट नम्बर के खाता धारक विनय प्रजापति को तलब कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विनय प्रजापति आत्मज भैया लाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष साकिन पलगड़ी महादेव पारा थाना दरिमा का होंना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अमलेश्वर वैष्णव के साथ मिलकर अपने नाम से तीन सीम निकलवाकर तीन अलग अलग बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाककर पासबुक, एटीएम, चेकबुक, को पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अमलेश्वर वैष्णव कों देना बताया गया।
एवं तीनों बैंक खाता के एवज में कमीशन के तौर पर 2000 रूपये प्रति बैंक खाता के हिसाब से 6000 रूपये लेना बताया गया। आरोपी द्वारा वित्तीय अनिमियता करने हेतु अपने नाम से सीम निलवाकर तीन बैंक खाता पासबुक, एटीएम, चेकबुक दिया जाना पाया गया। आरोपी के बैंक खाते में अलग अलग राज्यों से 204070/- रूपये का फाइनेंसियल फ्रॉड हुआ है। आरोपी के विरुद्ध अपराध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण के मुख्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है एवं मामले मे अग्रिम जांच विवेचना किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अमनपुरी, राहुल केरकेट्टा, शिव राजवाड़े, मंटू लाल गुप्ता, देशराम पैकरा सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें:- कैबिनेट मंत्री बनने बाद राजेश अग्रवाल के सरगुजा आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी