ट्रेंडिंग स्टोरीज

शादी से लौट रही विडियोग्राफर टीम की कार पलटी, तीन घायल – गुतुरमा नाला एनएच 43 पर हादसा : Accident on Guturma Nala NH 43

Accident on Guturma Nala NH 43

Accident on Guturma Nala NH 43:अम्बिकापुर :  रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र से एक विडियोग्राफर टीम अपने साथियों के साथ बीती रात बतौली में आयोजित विवाह समारोह की शूटिंग के लिए गई थी। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे सभी अपनी कार से घर लौट रहे थे। लौटते समय एनएच 43 पर गुतुरमा नाला के समीप अचानक सड़क पर एक गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई।

image 165

Accident on Guturma Nala NH 43 घायलों को तत्काल सीतापुर अस्पताल पहुंचाया गया

इस हादसे में वाहन में सवार तीन व्यक्तियों को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल सीतापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और जांच शुरू कर दी है।

image 166

स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर मवेशियों के सड़क पर आ जाने से ऐसे हादसे होते रहते हैं। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-जगदलपुर में एसआईबी जवान ने दिखाया पद का रौब, महेश्वर राव के साथ घर में घुसकर मारपीट

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak