राजपुर में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक ने पूछताछ पर की गाली-गलौच और मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार : Abused and Assaulted the Police

Uday Diwakar
2 Min Read

Abused and Assaulted the Police: बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में रात के समय एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा है। थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के अनुसार, 26 जून की रात करीब 10:30 बजे सद्दाम अंसारी (25 वर्ष), निवासी नरोला, रेवती चौकी, थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर, राजपुर के वार्ड नंबर 06 में किराए के मकान में रहता है।

image 667

Abused and Assaulted the Police

घटना उस समय हुई जब राजपुर के लालमनी कुशवाहा ने अपने घर के पास युवक को देर रात घूमते देखा। लालमनी ने जब उससे पूछताछ की और देर रात बाहर होने का कारण पूछा, तो युवक नाराज हो गया। उसने गाली-गलौच की और कहा, “तुम कौन होते हो पूछने वाले?” इसके बाद उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं ।

यह भी पढ़ें- सरायपाली मात्री केयर हॉस्पिटल में बवासीर इलाज के दौरान महिला के साथ अमानवीयता, कार्रवाई की मांग जारी

Share This Article
Leave a Comment