ट्रेंडिंग स्टोरीज

शादी समारोह से लौटते वक्त युवक की बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में गई जान: A young man was murdered while returning from a wedding ceremony

A young man was murdered while returning from a wedding ceremony: उदयपुर (सुरगुजा) उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सोनू यादव (22), अपने दो दोस्तों महेश यादव और विजय यादव के साथ बारात से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

A young man was murdered while returning from a wedding ceremony

कैसे हुआ हमला?

तीनों दोस्त बरपारा गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वे रकेली के पास पहुंचे, अचानक बाइक पर सवार कुछ लोग सामने आ गए। उनके हाथों में डंडे और कुल्हाड़ी थी। महेश और विजय किसी तरह भाग निकले, लेकिन सोनू को हमलावरों ने घेर लिया। उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, खासकर सिर और चेहरे पर। सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस और परिवार की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सोनू का शव लक्ष्मणपुर अस्पताल के मुर्दाघर भेजा गया। परिवार वालों ने बुधवार सुबह उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

A young man was murdered while returning from a wedding ceremony: क्यों हुई हत्या?

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनू की हत्या पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग के चलते की गई। पुलिस को शक है कि हमलावरों और सोनू के बीच पहले से विवाद चल रहा था।

इलाके में दहशत

इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध: गृह मंत्री अमित शाह

Advertisement

ताजा खबरें