ट्रेंडिंग स्टोरीज

बलरामपुर में हाथी के हमले से महुआ बीनने गई महिला की मौत, वन विभाग ने जनचौपाल लगाकर समझाईश की : Died Due to Elephant Attack

Died Due to Elephant Attack

Died Due to Elephant Attack: बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में एक दुखद घटना हुई, जहाँ जंगल में महुआ बीनने गई एक महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई,  यह घटना रजखेता जंगल के फोकनी जंगल कक्ष क्रमांक आरएफ 753 में सुबह करीब 7 बजे हुई, जब महिला का सामना एक दंतैल हाथी से हो गया, जिसने हमला कर दिया , महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

image 136
image 137
image 138

Died Due to Elephant Attack हाथियों के हमले की घटनाओं में वृद्धि

क्षेत्र में हाथियों के हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और पिछले 17 दिनों में यह 7वीं मौत है , एक महीने के भीतर हाथियों के हमले से छह लोगों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

घटना के बाद, वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए डीएफओ (DFO) को मौके पर भेजा,  उन्होंने गाँव में एक जन चौपाल का आयोजन किया और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें – डायरिया प्रभावित ग्राम चिरगा के बेवरापारा पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था और पेयजल स्रोतों का लिया जायजा

Advertisement

ताजा खबरें