Attack on Transporter Sanjay Singh Accused Wasim Qureshi Arrested: अंबिकापुर : अंबिकापुर शहर वासियों के लिए अच्छी खबर, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार। संजय सिंह ट्रांसपोर्टर के मारपीट मामले का मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी पुलिस के गिरफ्त में। हत्या करने की कोशिश में किया था जानलेवा हमला। एक आरोपी डॉक्टर मोनू कुरैशी अभी भी गिरफ्त से बाहर, एक आरोपी अनुराग राजवाड़े को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस। गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज हुआ है वसीम कुरेशी पर।
Attack on Transporter Sanjay Singh Accused Wasim Qureshi Arrested
ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघात हमला
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर रात कार में टक्कर लगने की बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघात हमला किया था और बीच सड़क पर आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई की थी।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठ रही है, इधर पुलिस ने आरोपियों पर गैस दमन की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, साथ ही जिले एवं शहर वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।
आरोपियों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका
नौशाद शमशाद मलिक की आरोपियों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही, क्योंकि उसने अपनी कार मुहैया कराई। वर्तमान में उसके दोनों मोबाइल फोन बंद हैं। खरसिया नाका पर स्थित उसकी दुकान और घर दोनों बंद पड़े हैं। पुलिस अभी भी आरोपियों की खोज में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी। संजय सिंह ट्रांसपोर्टर के मारपीट मामले का मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी पुलिस के गिरफ्त में। हत्या करने की कोशिश में किया था जानलेवा हमला।
यह भी पढ़ें:- अंबिकापुर में एक आरक्षक के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी, AK 47 को खोजने पुलिस की टीम लगी