ट्रेंडिंग स्टोरीज

अंबिकापुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शादीशुदा जोड़ों का दोबारा कराया गया शादी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी की लापरवाही : Married Couples were Remarried

Married Couples were Remarried

Married Couples were Remarried :सरगुजा अंबिकापुर : अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 3 महीने पूर्व मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 362 लोगों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया था। यहां पर अंबिकापुर से लगे ग्राम कुल्हाड़ी से तीन शादीशुदा जोड़ों को फिर से शादी कराया गया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत।

image 24

Married Couples were Remarried

यहां पर इस प्रकार का मामला सामने आ रहा है कि शादीशुदा जोड़ों का कहना है कि हम लोगों ने पहले विवाह किया था लेकिन हम लोगों का विवाह अच्छे से नहीं हुआ था इसी वजह से हम लोग दोबारा शादी करने को सोचे और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाह के लिए फॉर्म भरा रहा था तो हम लोग ने भी अप्लाई कर दिया और जब हम लोग फॉर्म अप्लाई कर रहे थे उसे समय फॉर्म भरवाने वाले कार्यकर्ता से पूछे की हम लोग पहले से शादीशुदा हैं तो अगर फिर से शादी करने के लिए फॉर्म भरेंगे तो कोई दिक्कत होगा क्या तो कार्यकर्ता ने कहा कि किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होगा वह सब मैं देख लूंगी।

image 25

तीन शादीशुदा

इस प्रकार से तीन शादीशुदा जोड़ों का फिर से शादी किया गया जिसमें से बताया जा रहा है कि सभी के बच्चे हैं और सब का विवाह पहला हो चुका था जिसमें से एक जोड़ा का विवाह कोर्ट मैरिज के तहत हुआ था और दूसरा जोड़ा का विवाह हुआ था और जो तीसरा जोड़ा थे उन लोग का विवाह नहीं हुआ था बल्कि वह लोग भाग कर एक दूसरे के साथ रह रहे थे और उनका बच्चा हो गया था इस प्रकार से उनकी जानकारी है।

अंबिकापुर ग्राउंड में 362 जोड़ों का विवाह सामूहिक

जब अधिकारी से बात किया गया तो बताया गया कि अंबिकापुर ग्राउंड में 362 जोड़ों का विवाह सामूहिक पूरा किया गया जहां पर अभी तीन लोगों की गड़बड़ी चल रही है जिसमें से तीनों लोगों का जो भत्ता दिया जाना था उसको रुकवा दिया गया है और उनका पेमेंट नहीं किया गया है यहां पर यह देखा जा रहा है कि विभाग की लापरवाही नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:- अंबिकापुर जनपद के भिट्ठीकला में गंभीर लापरवाही, पंचायत सचिव की लापरवाही से जीवित महिला बनी ‘मृत’, पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रची

Advertisement

ताजा खबरें