जशपुर में महिला सरपंच की बेरहमी से मारकर हत्या, फरार आरोपियों की पुलिस जांच में जुटी : Woman Sarpanch Brutally Murdered

Woman Sarpanch Brutally Murdered

Woman Sarpanch Brutally Murdered :  जशपुर : जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत डोंगादरहा की महिला सरपंच प्रभावती सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने यह वारदात तब अंजाम दिया जब वह अपने घर के आंगन में नहा रही थीं। यह घटना जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोंगादरहा में हुई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और इस अंधे कत्ल की जांच शुरू कर दी।

image 17

Woman Sarpanch Brutally Murdered

घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ सुराग भी प्राप्त हुए हैं, जो जांच में सहायक साबित हो सकते हैं। प्रभावती सिदार को एक मेहनती और ईमानदार सरपंच के रूप में जाना जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभावती सिदार हमेशा गांव के विकास के लिए तत्पर रहती थीं और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह हत्या कई प्रश्न उठाती है। उनकी हत्या से पूरा गांव सदमे में है।

यह भी पढ़ें:- ट्रांसपोर्टर से मारपीट केस , भगाने में दोस्त की भूमिका, उपलब्ध कराया कार

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment