छत्तीसगढ़ में बदल गया स्कूलों का समय, भीषण गर्मी का कहर, जानें नई टाइमिंग : School Timings Changed

School Timings Changed

School Timings Changed: छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है राजधानी रायपुर (Raipur) में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, इसके अलावा बिलासपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, सुकमा समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री के आसपास ही है गर्मी के कहर और स्कूली छात्रों-अभिभावकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव रहेगा इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

image 4

School Timings Changed :n छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय

छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे वहीं, जो स्कूल दो पालियों में कक्षाएं आयोजित करते हैं उनमें पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।

image 5

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप

छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में गर्मी का प्रकोप बरस रहा है पिछले दो दिनों से रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना हुआ है 30 मार्च को रायपुर का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसके अलावा बिलासपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में 38.8 डिग्री सेल्सियस , सुकमा में 38.7 डिग्री सेल्सियस, कांकेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:- चैत्र नवरात्र में मां कुदरगढ़ी देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़, महोत्सव की तैयारी जोरों पर

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment