Mahavar Memorial Award distribution Ceremony:सरगुजा अंबिकापुर : शिक्षा और प्रेरणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महावर स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “जीवन में असंभव कुछ भी नहीं होता, सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन आवश्यक हैं।”

Mahavar Memorial Award distribution Ceremony
विधायक अग्रवाल ने महावर द्वारा शुरू की गई इस परंपरा की सराहना की और कहा कि “शिक्षा हमें समर्थ, सक्षम और निर्णायक बनाती है।” उन्होंने विद्यालय में लड़कियों की अधिक संख्या देखकर खुशी जाहिर की और कहा कि “यदि लड़कियां शिक्षित होंगी, तो समाज भी शिक्षित होगा।”
साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के सदुपयोग का आह्वान किया। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ने बच्चों की मांग पर स्टेज, शेड और साइकिल स्टैंड जल्द बनाए जाने की घोषणा की।
महापौर ने किया छात्रों को प्रेरित
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर मंजूषा भगत ने छात्र जीवन को संघर्ष का समय बताते हुए कहा कि “यही वह समय होता है जब हमारा एक कदम जीवन की दिशा बदल सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने और अनुशासन में रहने की सलाह दी। नगर पालिका निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि पहले इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम थी, लेकिन प्राचार्य और शिक्षकों की मेहनत से अब इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।
उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी और विद्यालय संचालन में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष रमेश जायसवाल और समाजसेवी वार्ष्णेय जयसवाल ने भी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें:- रायपुर-नया, रायपुर-अभनपुर तक मेमू ट्रेन चलने के लिए आदेश जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर हसौद- केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे