आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल 60 की उम्र में , वजह जानकर दिल खुश हो जाएगी : Aamir Khan Launched a YouTube Channel

Aamir Khan Launched a YouTube Channel

Aamir Khan Launched a YouTube Channel: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने मिजाज के हैं एक्टर पिछले साढ़े तीन दशक से फिल्में कर रहे हैं और अभी भी लीड रोल प्ले करते हैं साल 2025 में भी वे कई सारी फिल्मों के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर नया आगाज कर दिया है जो उनके फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है दरअसल आमिर खान का अपना पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है।

लेकिन आमिर खान प्रोडक्शन का खुद का सोशल मीडिया हैंडल है आमिर यहीं पर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स फैंस संग शेयर करते हैं अब एक्टर ने नया कदम उठा लिया है आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके पीछे एक खास मकसद भी है।

image 461

Aamir Khan Launched a YouTube Channel 60 साल की उम्र में आमिर ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

ये खुशखबरी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा था- सिनेमा, कहानी और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने आपको हंसाया है, रुलाया है सालों से सोचने के लिए मजबूर किया है अब हम आपको आमिर खान टाकीज के जरिए सिनेमा की एक ऐसी दुनिया में लेकर जा रहे हैं।

जैसी दुनिया में आप पहले कभी नहीं गए होंगे एक ऐसी जगह जहां कहानी का सामना असलियत से होता है इसके जरिए अनदेखे बिहाइंड द सीन्स वीडियो से लेकर फिल्मों के बारे में होने वाली बातचीत तक की आपको सबसे पहले एक्सेस होगी।

image 460

सोशल मीडिया से रहते हैं दूर

आमतौर पर अधिकतर बड़े स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं शाहरुख खान से लेकर सलमान तक की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है इसके अलावा अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद तक भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं मगर आमिर खान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं बस उनका प्रोडक्शन हाउस है इसी के जरिए वे फैंस से जुड़ते हैं और फिल्म से जुड़े सारे अपडेट्स देते हैं लेकिन अब यूट्यूब पर आमिर खान ने दस्तक दे दी है वे अपने चैनल के जरिए शूटिंग के मजेदार किस्से और शूटिंग के बिहाइंड द सीन वीडियोज लेकर आएंगे।

image 462

इस साल किन प्रोजोक्ट्स का हैं हिस्सा

साल 2025 में अब तक तो आमिर की कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन साल 2025 में वे कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं वे अपनी सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर के सीक्वल में नजर आएंगे इसका टाइटल सितारे जमीन पर रखा गया है इसके अलावा वे कुली और लाहौर 1947 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं इसका मतलब 2025 में तो आमिर खान के फैंस की बल्ले-बल्ले नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:- पत्नी ने पति को नपुंसक बताया, पति द्वारा पत्नी के वर्जिनिटी टेस्ट की मांग, High Court ने खारिज की याचिका

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment