First MIC Meeting of Municipal Corporation Ambikapur: अंबिकापुर: – नगर निगम अंबिकापुर की नई सरकार की पहली MIC की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। महापौर मंजूषा भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनसुविधा विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। महापौर सहित सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि शहरवासियों को लगना चाहिए कि ट्रिपल इंजिन की सरकार है। अटल संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने प्रतिबद्धता जताई गई। सड़कों के मरम्मत के साथ ही बेसहारा मवेशियों के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करने कहा गया।

First MIC Meeting of Municipal Corporation Ambikapur
नई सरकार की एमआइसी (MIC) का पहला निर्णय गणपति धाम में स्वागत द्वार का लिया गया। महापौर सहित सदस्यों ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और वंदना से की जाती है, इसलिए वहां लगभग 12 लाख रुपये की लागत से स्वागत द्वार निर्माण का निर्णय लिया गया है। महामाया कारिडोर के निर्माण को भी एमआइसी ने मंजूरी दे दी है। बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ नगर विकास योजना के लिए पांच वर्षीय कार्ययोजना में सभी वर्ग के सुझावों को अमल में लाने का निर्णय लिया गया। बेसहारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण को देखते हुए इनके धरपकड़ तथा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थित
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य मनीष सिंह, विशाल गोस्वामी, सुशांत घोष, विपिन पांडेय, जितेंद्र सोनी, रविकांत उरांव, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, अनिता रविंद्र गुप्त भारती, प्रियंका गुप्ता ने भी महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता संतोष रवि के साथ अवधेश पांडेय, प्रशांत खुल्लर, राजा शर्मा, विवेक सैनी आदि उपस्थित थे।
15 करोड़ से करेंगे महामाया कारिडोर का निर्माण
महापौर परिषद ने सदभावना चौक से महामाया मंदिर तक महामाया कॉरिडोर विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत सुंदरीकरण, पार्किंग, आकर्षिक लाइटिंग के कार्य होंगे। वर्तमान में चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए महामाया मंदिर के पास नहर के समीप पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है।
शासन की योजना से 1000 सीटर वातानुकूलित आडिटोरियम
महापौर परिषद की बैठक में 1000 सीटर वातानुकूलित सर्वसुविधायुक्त आडिटोरियम निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। राज्य सरकार की योजना से इसका निर्माण किया जाएगा। वर्तमान के माता राजमोहिनी देवी भवन स्थल पर ही इसका निर्माण होगा।इसके लिए शासन स्तर से 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।

First MIC Meeting of Municipal Corporation Ambikapur महापौर परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय
1.ट्रैफिक सिग्नल वाले चौक-चौराहों पर शेड का निर्माण होगा। ट्रायल के लिए एक चौक पर इसकी शुरुआत होगी। ट्रायल सफल हुआ तो सभी चौक में दोपहिया वाहन चालकों के रेड सिग्नल पर रुकने के दौरान धूप और बारिश से बचाव के लिए इसका निर्माण किया जाएगा।
2.शहर के सभी सामुदायिक भवनों का तत्काल मरम्मत कर शादी-विवाह और अन्य आयोजनों पर इसे किराए पर दिया जाएगा ताकि निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों को कम दर पर सुविधा मिल सके।
3.शहर के सभी वाटर एटीएम का सुधार कराकर इसकी।उपयोगिता सुनिश्चित की जाएगी। व्यवस्थित तरीके से इनका संचालन किया जाएगा।
4.शहर में साफ-सफाई के कार्यों को और बेहतर बनाने प्लेसमेंट के माध्यम से 100 और सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया है।
5.निगम क्षेत्र में लगाए गए 10 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट का अवलोकन और बिगड़े स्ट्रीट लाइट का मरम्मत होगा।
Also Read- करोड़ों के ठगी का मामला , 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराने वाला बिलासपुर से गिरफ्तार