छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ समिट का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव हुए शामिल, रायपुर के मायरा रिजॉर्ट में आयोजन : CG Administrative Service Association Summit

Uday Diwakar
2 Min Read

CG Administrative Service Association Summit: रायपुर में 22 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (CASA) की ओर से समिट का आयोजन किया गया इस समिट में पदोन्नत IAS, नए चयनित, सेवानिवृत्त और नव निर्वाचित IAS को सम्मानित किया गया इस सम्मेलन में डिप्टी CM अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वहीं, प्रतिष्ठित पत्रकार सौरभ द्विवेदी मुख्य वक्ता रहे।

image 356

CG Administrative Service Association Summit CASA का आयोजन

22 मार्च को रायपुर के मायरा रिजॉर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (CASA) की ओर से सम्मान समारोह और सूफी नाइट का आयोजन किया गया इसका उद्देश्य- नए चयनित अधिकारियों, IAS पदोन्नत अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान करना और निर्वाचन के माध्यम से नए पदाधिकारियों को संघ का दायित्व सौंपना था।

image 357

डिप्टी CM अरुण साव हुए शामिल

डिप्टी CM अरुण साव इस समिट में शामिल हुए उन्होंने कहा-‘शासन की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने में भी राज्य के प्रशासनिक अधिकारी कुशल हैं हमेशा मुस्कुराते हुए चुनौतियों का सामना करने की आदत होनी चाहिए क्योंकि प्रशासनिक तंत्र का स्वरुप ऐसा है कि टीम जब काम करती है तब सफलता निश्चित है राज्य के अधिकारियों की विशेषता है कि इन्हें क्षेत्रीय आवश्यकताओं की समझ है और योजनाओं के क्रियान्वयन में निरंतर भूमिका निभाते हैं आप सभी के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में औचक निरीक्षण-परीक्षण का कार्य आप करते हैं।

Also Read- अंबिकापुर में शहीद दिवस के अवसर पर निकाले गए प्रभात फेरी, और शहीदों को दीये गए श्रद्धांजलि

Share This Article
Leave a Comment