ट्रेंडिंग स्टोरीज

अंबिकापुर में शहीद दिवस के अवसर पर निकाले गए प्रभात फेरी, और शहीदों को दीये गए श्रद्धांजलि : Occasion of Martyr’s Day

Occasion of Martyr's Day

Occasion of Martyr’s Day: अंबिकापुर: – 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इप्टा अम्बिकापुर ने प्रलेस, शांति एवं एकता संगठन, श.भगत सिंह अकादमी ,मार्गदर्शन कृषविश्वविद्यालय, होलीक्रॉस गर्ल्स कालेज , तथा अन्य जन संगठनों के सहयोग से प्रभात फेरी (39वें वर्ष) निकाली और देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले शहीदों को शहादत के 94 वें वर्ष पर याद किया।

भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) अंबिकापुर ने 23 मार्च की सुबह देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदे आजम भगतसिंह, श.सुखदेव और श.राजगुरु को प्रातः प्रभात फेरी के 39 वें वर्ष में याद किया, साथ ही साथ गदर पार्टी, जलियांवाला बाग और काकोरी कांड के शहीदों सहित शहीद करतार सिंह, भगवती चरण वोहरा, दुर्गा भाभी, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल इत्यादि अनेकानेक शहीदों को याद किया।

image 353

Occasion of Martyr’s Day गांधी चौक से महामाया चौक तक प्रभात फेरी

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर लिए नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने इन शहीदों को याद करते हुए “साम्राज्यवाद का नाश हो “और “समाजवाद “ के पक्ष में नारे लगाते हुए गांधी चौक से लेकर शहर के मध्य भाग महामाया चौक तक प्रभात फेरी निकाली। “इंक़लाब ज़िंदाबाद” तथा “क्रांति अमर रहे” से सड़कें गूंज उठीं।

जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि शहीदों ने समाजवादी व्यवस्था की कल्पना की थी, जिसमें सभी को उनकी मेहनत का हक मिले, एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शोषण न कर सके तथा अमीरी -गरीबी का भेद न हो, लोग परस्पर मिलजुल कर रहें। सभी को शिक्षा सभी को काम मिले ऐसा उनके सपनों का भारत हो। हमारे संविधान का ताना-बाना, संविधान की प्रस्तावना इसी का सार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनकी विरासत को आगे ले जाने का यही उचित समय है।

image 354

Occasion of Martyr’s Day शहीदों को याद

इप्टा अंबिकापुर के अध्यक्ष अंजनी पांडे तथा सचिव संदीप सिन्हा ने समूचे कार्यक्रम का संचालन करते हुए रास्ते भर में उन शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि जो भूल जाने के कगार पर थे उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने तथा श्रीमती भामरा ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत गाकर लोगों में ऊर्जा का संचार किया।

उसके बाद महामाया चौक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा इप्टा द्वारा जारी पर्चे का पाठ किया गया। इस अवसर पर नगर में शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने एवं शहीद पार्क बनाने की विशेष मांग रखी गई।

image 355

उपस्थित तथा विशेष सहयोग

इस मौके पर मार्गदर्शन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण प्रताप सिंह, एवं प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव तथा होली क्रॉस गर्ल्स कॉलेज, सेंट जेवियर्स, उर्सू लाइन के छात्र-छात्राएं एवं अन्य संस्थाओं से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रलेस के वेद प्रकाश अग्रवाल, राजेश मिश्र, रामकुमार मिश्र तथा विजय गुप्त, सर्वेश्वरी समूह के राधा गोविंद सिंह, किसान सभा के चंद्र प्रकाश शुक्ला तथा श्रीमती शुक्ला , आदिवासी एकता के बाल सिंह, सीटू के जितेंद्र सिंह सोढ़ी।

शहीद भगत सिंह अकादमी के चरनप्रीत सिंह, सौरभ फिलिप , कृष्णानंद तिवारी, जयेश वर्मा, कृपाल सिंह, सोनू भामरा, देवराज बाबरा, सतपाल सिंह, दीपक वासुले, तरनजीत, डॉ अभय शुक्ला, मैडम सिन्हा, इप्टा के संजय मनवानी और MR यूनियन के प्रकाश नारायण सिंह एवं साथी, वरिष्ठ नागरिक हरिशंकर त्रिपाठी, वंदना दत्ता और तपन बनर्जी उपस्थित थे। रैली का संयोजन प्रितपाल सिंह अरोड़ा का था। गुप्ता साउंड के धरम गुप्ता, अरविंद प्रेस तथा संजय शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।

Also Read- आजादी के 77 वर्षों बाद पहली बार पहुंची बिजली, मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के तहत

Advertisement

ताजा खबरें