Jashpur Police Big Action: जशपुर: – छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अबतक की अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत एक कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।

Jashpur Police Big Action कुख्यात गांजा तस्कर पर पुलिस का एक्शन
जशपुर पुलिस ने सफेमा यानी तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छल साधक अधिनियम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है जशपुर जिले के हल्दीझरिया गांव निवासी कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव, जो लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल था, उसकी करोड़ों की अवैध संपत्ति को मुंबई के सफेमा कोर्ट के माध्यम से फ्रीज कर दिया है यह कार्रवाई आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग और जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई।

1.38 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज
बता दें कि कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में इसकी तस्करी करता था पिछले साल 2024 में जिले की कोतबा पुलिस ने उसे 27 किलो गांजे के साथ पकड़ा था जांच में पता चला कि उसके खिलाफ सरगुजा संभाग के कई थानों में गांजा तस्करी के मामले दर्ज हैं और उसने गांजे के अवैध व्यापार से 1 करोड़ 38 लाख 82 हज़ार 134 रुपये की संपत्ति अर्जित की थी, जिसमें एक आलीशान मकान, 2 लग्जरी कार, 2 मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर वाहन शामिल हैं।
Also Read- सरगुजा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक बने, 11 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले, लिस्ट में इनके नाम शामिल