Joint Police Family Surround the Assembly : छत्तीसगढ़ : “पुलिस के सम्मान में संयुक्त पुलिस परिवार मैदान में” इस नारे को लेकर आज संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य उज्जवल दीवान के नेतृत्व में भाटागांव बस स्टैंड से विधानसभा का घेराव करने निकले इस दौरान पुलिस परिवार को ही पुलिस वालों ने रोक लिया सांसद भोजराज नाग के ऊपर एफआईआर करवाने तथा सँयुक्त पुलिस परिवार ( जिला बल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, नगरसेना, जेल विभाग ) की बहुप्रतीक्षित मांगों को जैसे पुलिस कर्मचारियों का समस्त भत्ता सातवें वेतनमान के हिसाब से देना, समस्त सहायक आरक्षकों को डीएसएफ बनाना जो कि 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है।

Joint Police Family Surround the Assembly
डीएसएफ जवानों को 1900 रुपये ग्रेड पे और अनुकम्पा नियुक्ति जो 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है, गोपनीय सैनिकों को बेवजह सेवा से पृथक किया गया है उनकी बहाली, सेवा से निकाले गए सहायक आरक्षकों को सेवा में वापस लेना, नगर सेना के जवानों को रेगुलर करना तथा उनके वेतन भत्ते बढ़ाना।
जेल विभाग के जवानो को जिला पुलिस बल के बराबर वेतन व सुविधा देने जैसे अन्य मांगों को पूरा करवाने तथा पुलिस कर्मचारियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, राजनीतिक दबाव और शोषण को खत्म करने के लिए उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे तभी रायपुर पुलिस ने उन्हें भाटागांव बस स्टैंड में ही रोक लिया तथा आगे नहीं जाने दिया
मांगों को पूरा करवाने के लिए वहीं धरने पर बैठे
पुलिस कर्मचारियों के परिजनों के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिला और वह अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए वहीं धरने पर बैठ गए प्रशासन के मानने के बाद उनकी बातों को मानकर गृह मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय दिलाने के आश्वासन देने पर पुलिस परिवार के सदस्य भाटागांव बस स्टैंड से शांतिपूर्वक अपना कार्यक्रम खत्म किया तथा सरकार को यह चेतावनी दिया की यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Also Read- ग्राम पंचायत सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनपद पंचायत बतौली में हड़ताल जारी