चुनाव आयोग का बड़ा फैसला , आधार से लिंक होगा वोटर आईडी, UIDAI और चुनाव आयोग के अधिकारियों की अहम बैठक : Voter ID will be Linked to Aadhaar

Uday Diwakar
3 Min Read

Voter ID will be Linked to Aadhaar :नई दिल्ली : चुनाव आयोग के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है की वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने की बात कही जा रही है और आधार कार्ड और वोटर आईडी को एक साथ लिंक करने की रास्ता साफ हो गई है ।

और दिल्ली में गृह मंत्रालय से लेकर कानून मंत्रालय और आधार और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच में बैठक हुई और आधार कार्ड और वोटर आईडी को आपस में लिंक करने की अनुमति भी दे दिया गया। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के अनुसार ईपीआईसी को आधार से जोड़ा जाएगा।

image 259

Voter ID will be Linked to Aadhaar पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए

देश में चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी (EPIC) को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय लिया है। इस फैसले पर निर्वाचन आयोग और गृह मंत्रालय की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। यह कदम मतदाता सूची में गड़बड़ियों को रोकने और फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।

image 260

आधार-वोटर आईडी लिंकिंग का उद्देश्य

निर्वाचन आयोग के अनुसार, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने से डुप्लीकेट और फर्जी मतदाताओं की पहचान की जा सकेगी। कई मामलों में देखा गया है कि एक ही व्यक्ति के पास अलग-अलग स्थानों पर वोटर कार्ड उपलब्ध होते हैं, जिससे चुनाव में धांधली की संभावना बढ़ जाती है। इस नई व्यवस्था से इस समस्या का समाधान होगा और चुनावी प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष बनेगी।

इस निर्णय को लागू करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) और निर्वाचन आयोग (ECI) के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द ही चर्चा शुरू होगी। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वोटर आईडी-आधार लिंकिंग की प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो।

Also Read- अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बैरक से मिला मोबाइल , बंद हार्डकोर बदमाश चला रहे हैं अपना गैंग, प्रशासन में हड़कंप 

Share This Article
Leave a Comment