डीपीआई ने मांगी रिक्त पदों की जानकारी, छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी : Chhattisgarh Principal Promotion Process

Uday Diwakar
1 Min Read

Chhattisgarh Principal Promotion Process : छत्तीसगढ़ : स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य पदोन्नति की प्रक्रिया तेज हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने सभी संयुक्त संचालकों (JD) को पत्र जारी कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवर्ग ई एवं टी के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। DPI ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 की स्थिति में रिक्त पदों का विवरण संपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया जाए।

image 252

Chhattisgarh Principal Promotion Process छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति

साथ ही, यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में कोई रिक्त पद छूटने नहीं चाहिए। यदि इस प्रक्रिया में कोई चूक होती है, तो संबंधित संयुक्त संचालक को जिम्मेदार माना जाएगा। इस निर्देश के बाद प्राचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना बढ़ गई है। शिक्षक संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है और सरकार से शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है।

Also Read- छत्तीसगढ़ में खुलेंगे नए पुलिस स्टेशन 15 से ज्यादा , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विभागों के लिए 21,277 करोड़ 28 लाख से अधिक की अनुदान मांगें पारित

Share This Article
Leave a Comment