India Masters’ Spectacular Victory in Raipur :रायपुर : शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मास्टर्स इंटरनेशनल टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

India Masters’ Spectacular Victory in Raipur भारत की जीत
इस रोमांचक फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 149 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में अंबाती रायडू ने शानदार 74 रनों की तूफानी पारी (50 गेंदों में) खेली, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 25 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 57 रन और ड्वेन स्मिथ ने 47 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी टीम 148 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज मास्टर्स के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। एश्ले नर्स ने 2 विकेट, जबकि टीनो बेस्ट और बेन को 1-1 विकेट मिला।
Also Read- बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान की बड़ी लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगाने से महिला का गर्भपात