Two Accused Arrested in Cow Slaughter Case: : जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में गौवंश की चोरी कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौवंश का कटा हुआ सिर और सीने का हिस्सा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2), 325, 3(5) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Two Accused Arrested in Cow Slaughter Case गौ हत्या के मामले
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मार्च को देवेंद्र यादव (50 वर्ष), निवासी मुड़ा पारा धिंचा पानी, ने पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्होंने अपने दो गौवंश गांव के ही करम साय चौहान को देखभाल के लिए दिए थे। 12 मार्च को करम साय ने दोनों गौवंशों को एक पेड़ से बांधकर रखा था, जिसे पत्थलगांव निवासी बलासियुस एक्का उर्फ गुड्डू बिहारी (40 वर्ष) और तेज कुमार लकड़ा उर्फ पनडुब्बी (50 वर्ष) ने चोरी कर लिया।
बाद में, आरोपियों ने एक गौवंश की हत्या कर उसका मांस खा लिया। शिकायत मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से गौवंश का कटा हुआ सिर और सीने का हिस्सा बरामद किया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों बलासिस एक्का और तेज कुमार लकड़ा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Also Read- उदयपुर वन परिक्षेत्र में लगी भीषण आग, खतरे में है रामगढ़ की पहाड़ी और उदयपुर वन परिक्षेत्र जंगल