Injured in a Road Accident : दुर्ग– राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी बुरी तरह घायल हुई है, जबकि 3 युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं, इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है, हालांकि पहले युवती के मौत की जानकारी सामने आ रही थी बीजेपी के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था लेकिन कुछ देर बात जब पता चला कि युवती अभी जिंदा है तो सभी ने पोस्ट भी डिलीट कर दिया ।

Injured in a Road Accident
दरअसल भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी और तीन युवक राजनांदगांव से दुर्ग लौट रहे थे, इस बीच दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया, बताया जा रहा है कि ये सभी पार्टी मनाने के लिए गए हुए थे, इस घटना में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी ऋचा कौशिक सहित कार में सवार बाकी युवक भी घायल हो गए।
Also Read- छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान, सुकमा पुलिस ने IED प्लांट और सुरक्षाबलों की रेकी करने वाले 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार