मैनपाट के टाइगर पॉइंट में लगी भीषण आग, 14 दुकानें जलकर पूरी तरह नष्ट : Huge Fire Broke out in Mainpat’s Tiger Point

Uday Diwakar
2 Min Read

Huge Fire Broke out in Mainpat’s Tiger Point : मैनपाट-सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिला के मैनपाट में स्थित टाइगर पॉइंट में कल रात भीषण आग लग गई और कल होली का दिन था , घटना लगभग रात को 11:00 बजे 14 मार्च का है जिसमें से बहुत सारी दुकान जलकर राख होती गई इस प्रकार से बताया जा रहा है कि लगभग 14 दुकान जलकर राख हो गया और वहां पर पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाने वाला स्थल है जहां पर लोगों की ठहरने की व्यवस्था भी होती है।

image 201
image 203
image 202

Huge Fire Broke out in Mainpat’s Tiger Point

छत्तीसगढ़ मैनपाट में स्थित टाइगर पॉइंट पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता है और वही कल रात भीषण आग लग गई और हमेशा यहां पर पर्यटक की भीड़ लगी रहती है और इस इलाका में जैसे ही आग लगी सभी तरह हल्ला मच गई और सभी दुकानदारों ने और स्थानीय लोगों ने वहां का आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन नहीं बुझ पाए और 14 दुकानें जलकर खाक हो गई।

Also Read- CG में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, अब खत्म होगा बैंक खातों को किराए में लेने-देने का खेल, 16 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस ने की शख्त करवाई

Share This Article
Leave a Comment