CG में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, अब खत्म होगा बैंक खातों को किराए में लेने-देने का खेल, 16 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस ने की शख्त करवाई : Big Action Against Cyber thugs in CG

Big Action Against Cyber thugs in CG

Big Action Against Cyber thugs in CG: बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में साइबर ठगों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है और कई बैंक खाता को सीज किया गया और कई बैंक खाते के खिलाफ कार्रवाई भी किया गया। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे समन्वय पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिला की जिले में साइबर ठगी करने वाले ठग सक्रिय हैं।

जिले के लोगों से किराए में बैंक खाता लेकर उसमें लाखों का लेन देन कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने जिला मुख्यालय के दो बैंक, पंजाब नेशनल व इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ ही देवरबीजा के महाराष्ट्र बैंक के संदिग्ध खातों की जानकारी मिली,  कई बैंक खाते से 2 लाख रुपये, किसी से 10, 15, 17 लाख और अधिकतम 77 लाख रुपये तक के ट्रांजक्शन हुए हैं, इसके बाद पुलिस ने सिटी कोतवाली में तीन खातेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया इसके पुलिस ने इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी।

image 200

Big Action Against Cyber thugs in CG खातेधारक गिरफ्तार

पुलिस ने देवरबीजा के महाराष्ट्र बैंक के 6 खातेदार और पंजाब नेशनल बैंक के भी 10 खाता धारों को गिरफ्तार किया, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए खातेदारों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप में के माध्यम से खाता खुलवाने के बदले 4500 रुपये मिलने की बात कही, पैसे के लालच में एक दूसरे को इसी तरह से चेन बना कर खाता खुलवाए।

खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अपने नाम से सिम खरीदा इसके बाद साइबर ठग उनके सिम, बैंक खाता व  एटीएम को अपने पास रख लिए और उन्हें महज 4500 रुपए दिए, खाते में लाखों रुपए का ट्रांजक्शन करते रहे, गिरफ्तार किए गए खाताधारकों का कहना है कि उनके खाते में कितने की लेनदेन होती रही, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है , पुलिस ने जब उन्हें बुलाया और वह बैंक गए तब उन्हें लाखों रुपए के ट्रांजक्शन की जानकारी मिली , पुलिस ने सभी 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Also Read- होली के रंग में रंगा छत्तीसगढ़, CM साय-ओपी चौधरी और ‘कका’ ने ऐसे मनाया त्योहार, रंगों के त्योहार होली का जश्न जमकर छत्तीसगढ़ में भी मनाया गया

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment