विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह , होली के रंग में एक हुए पक्ष-विपक्ष के नेता, सभी माननीय सदस्यों ने आपसी भाईचारे और उमंग के रंगों में रंग गए : Holi Milan Ceremony Assembly Premises IN CC

Holi Milan Ceremony Assembly Premises IN CC

Holi Milan Ceremony Assembly Premises IN CC : रायपुर: छत्तीसगढ़ की विधानसभा में होली की धूम देखने को मिली,  बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ रंग-गुलाल खेलते हुए दिखे, होली के इन रंगों के बीच सियासत का रंग भी कुछ समय के लिए फीका पड़ गया, क्योंकि एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दोनों ही पार्टियों के नेता झूम रहे थे   वहीं, विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य मंत्री विधायक साथियों के साथ होली मनाई।

image 172
Screenshot 20250313 083551

Holi Milan Ceremony Assembly Premises IN CC विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह

वहीं, सीएम ने अपने X पर लिखा आबे-आबे कान्हा तैं, मोर अंगना दुवारी फागुन के महिना मा, होली खेले के दारी छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी होली खेले के, आज हमार हे बारी होली मिलन समारोह । इस बीच सीएम रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भी शामिल हुए ,होली मिलन समारोह का कार्यक्रम उस वक्त बेहद रोचक बन गया, जब डिप्टी सीएम अरुण साव के पीछे से आकर मंच पर ही सीएम विष्णु देव साय भी ढोलक की थाप पर खुदको थिरकने से नहीं रोक पाए, ये नाजारा देखने वाले मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. वो भी सीएम को नगाड़ों की धुन में थिरकते देख डांस करने लगे, भाईचारे और प्रेम की होली मिलन समारोह से आए ये वीडियो और तस्वीरें खुशियों और भी रंग देंगी।

Also Read- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा, मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा 23 मार्च को, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment