Mahua Liquor Mafia of Surguja :अंबिकापुर: सरगुजा जिला के अंबिकापुर में महुआ शराब माफिया को आज गिरफ्तार किया गया, अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंजारी से गिरफ्तार किया गया है और महुआ शराब माफिया का नाम शिवलाल एक्का बताया जा रहा है इस प्रकार से सरगुजा जिला के आबकारी विभाग टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महुआ शराब माफिया शिवलाल एक्का को गिरफ्तार किया है।
Mahua Liquor Mafia of Surguja
जांच किया गया तो पाया गया कि पहले भी शिवलाल एक का जो की महुआ शराब माफिया के रूप में जाना जा रहा है उसको गिरफ्तार किया जा चुका था वह भी महुआ शराब माफिया के नाम पर ही उसके बाद आज फिर से सरगुजा जिला के आबकारी विभाग टीम के द्वारा सख्त कार्रवाई किया गया और शराब माफिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Also Read- माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन को लेकर भाजपा की बैठक, सर्वस्पर्शी तथा सर्वसमावेशी संगठन की नींव ही भाजपा की पहचान है- भारत सिंह सिसोदिया