Formation of Maa Mahamaya and Samlaya Mandals : अंबिकापुर नगर भाजपा के माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन को लेकर भाजपा की मह्त्वपूर्ण बैठक आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वस्पर्शी तथा सर्वसमावेशी संगठन की नींव ही भाजपा की पहचान है, अतः दोनों मंडलों के कार्यसमिति के गठन में इसका ध्यान रखना आवश्यक है।
भाजपा के संगठन में समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता के साथ प्रतिनिधित्व देकर आगे बढ़ाने की नीति पर काम होता है। दोनों मंडलों में भाजपा की शानदार टीम का गठन हो मेरी शुभकामनाएँ।

Formation of Maa Mahamaya and Samlaya Mandals माँ महामाया व समलाया मंडलों में गठन
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि मंडल के गठन से पूर्व प्रत्येक बूथ व वार्डों में दौरा कर बैठक करने की आवश्यकता है ताकि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं का नाम सामने आ सके, साथ ही कुछ नए लोगों को भी पार्टी संगठन से जोड़ने का भी प्रयास हो। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, वरिष्ठ नेता विद्यानंद मिश्रा, माँ महामाया मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी, समलाया मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, कर्ता राम गुप्ता, विकास पांडे, नकुल सोनकर, जनमेजय मिश्रा, श्वेता गुप्ता, नीलम रजवाड़े, विशाल गोस्वामी, जितेंद्र सोनी, रिंकू सिंह, रोचक गुप्ता, निरंजन राय, दीपक तोमर, अवधेश सोनकर, प्रेमा नंद तिग्गा, विकास गुप्ता, धनंजय मिश्रा, सर्वेश तिवारी, शानू कश्यप, शरद सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also Read- स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं भारत में उपलब्ध कराने का रास्ता साफ, टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ समझौते का ऐलान किया