Case of Harassment of Female Teachers : सरगुजा जिले में स्थित केशवपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में महिला शिक्षकों के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का गंभीर मामला सामने आ रहा है और इसमें यह कहा जा रहा है कि प्राचार्य और एक टीचर मिलकर महिला टीचर को पीड़ित कर रहे हैं और इस प्रकार से उनकी निजता को हनन किया जा रहा है। इसके अलावा, शिक्षिकाओं ने यह भी आरोप लगाया कि मासिक धर्म के दौरान अवकाश मांगने पर उनसे लिखित में आवेदन मांगा जाता है, और एक शिक्षिका, जिसका बच्चा छोटा है, उसे स्तनपान कराने के लिए भी समय नहीं दिया जाता। जिससे वह मजबूरी में अपने बच्चे को घर छोड़कर आ रही हैं।

Case of Harassment of Female Teachers महिला शिक्षकों के साथ उत्पीड़न
इस मामले में पीड़ित महिला शिक्षकों सहित कुल 14 शिक्षकों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है।इधर शिक्षिकाओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के संज्ञान में लाया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और केवल जांच की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Also Read- छत्तीसगढ़ में गैंग बनाने वाले गैंगस्टर का एनकाउंटर, गुंडे का रांची में किया गया एनकाउंटर