Bulldozer action in Chhattisgarh : धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बहुत बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है जिससे पूरे एरिया में खलबली सी मची हुई है और यह क्रिया बुलडोजर में लिया जा रहा है दरअसल बात यह है कि नगर निगम धमतरी विंध्यवासिनी मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही हो रहा है।
कई दुकानदार ऐसे हैं जो फुटपाथ पर लगा देते हैं दुकान के बाहर तक और उन लोगों को नगर निगम से कई बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन दुकानदारों ने नगर निगम की नहीं सुने और सड़क पर टीना लगाकर दुकान चला रहे हैं ऐसे में आवागमन में परेशानी की सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से नगर निगम ने बुलडोजर एक्शन लिया।


Bulldozer action in Chhattisgarh बुलडोज़र एक्शन
जब नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, तो दुकानदारों और अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था , हर बार नगर निगम केवल नोटिस देकर याद दिलाया करती थी, लेकिन अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया है नगर निगम उपायुक्त प्रवीण सर्वा ने कहा कि शहर में जहां भी अवैध अतिक्रमण मिलेगा, वहां सख्त कार्रवाई होगी किसी को भी सड़क जाम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, गौरतलब है कि नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद इलाके में कई दुकानें हटा दी गईं, जिससे यातायात सुचारू होने की उम्मीद है।
Also Read- भूपेश बघेल के घर में ईडी छापा में 33 लाख कैश मिला , 11 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद किया खुलासा