ED Raid at Bhupesh Baghel’s House :भिलाई : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर कल छापामारी किया गया था और उसे समय से लेकर लगातार 11 घंटे तक पूछताछ होता रहा। ईडी के अधिकारी सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे थे। कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई है। 11 घंटे की पूछताछ के बाद भूपेश बघेल अपने घर के बाहर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
भूपेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और बौखलाहट में ED भेजी है। जबरन कार्रवाई की जा रही है। ये सब एक षड्यंत्र का नतीजा है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना सर्च वारंट के आए थे। 7 साल पुराने मामले में क्लीन चिट मिली। इसलिए अब ये षडयंत्र किया जा रहा है।


ED Raid at Bhupesh Baghel’s House
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया। छापे को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मुझे विधानसभा जाने से मना किया। मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो बात करने से मना किया। अभिषेक सिंह के एक मामले की फाइल थी वो मिली। सोना चांदी नहीं ले गए।
33 लाख रूपया नगद मिला। हमने इसका हिसाब दिया। पत्नी, बहू और बच्चों बेटे की अलमारी खंगाल ली, लेकिन उनको कुछ मिला। विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है।भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर सोमवार सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची।
Also Read- राजनांदगांव के संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी