IT Raids Director of Kalyan Traders :अंबिकापुर : सरगुजा जिला के अंबिकापुर में स्थित कल्याण ट्रेडर्स की डायरेक्टर द्वितेंद्र मिश्रा और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा के कल्याण ट्रेडर्स पर IT ने दबिश दी है।बिलासपुर की टीम गांधीनगर में मौजूद कल्याण ट्रेडर्स पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौके पर आईटी के कई अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। मालूम हो की कल्याण ट्रेडर्स कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा का संस्थान है। ये भी बता दें कि, द्वितेंद्र मिश्रा पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के बेहद करीबी भी हैं।
IT Raids Director of Kalyan Traders
छत्तीसगढ़ का माहौल आज सुबह से गरम दिखाई दे रहा है। ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटा चैतन्य बघेल सहित 14 करीबियों के ठिकाने पर दबिश दी है। बता दें कि, ईडी ने शराब घोटाले के मामले को लेकर ये कार्रवाई की है।
Also Read- राजनांदगांव के संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी