60 किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : Two Accused Arrested with 60 kg illegal Ganja

Two Accused Arrested with 60 kg illegal Ganja

Two Accused Arrested with 60 kg illegal Ganja : रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में लैलूंगा पुलिस मैं बड़ी सफलता हासिल की है और इसमें बताया जा रहा है कि दो तस्करों के द्वारा अवैध गांजा गाड़ी में ले जाया जा रहा था उसके बाद उन दोनों अवैधतस्करण को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे लगभग 60 किलो का गांजा बरामद कर लिया गया।

image 126

Two Accused Arrested with 60 kg illegal Ganja

पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। लैलूंगा पुलिस ने एक क्रेटा कार से 60 किलो अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान .नत्थू यादव निवासी चिटकानार और केशव यादव बैस्कीमुड़ा के रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस महत्वपूर्ण सफलता से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। लैलूंगा पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है।

Also Read- उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 पाव गोवा शराब और 20 लीटर महुआ शराब जब्त

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment