पंचायत सीजन-3 को बेस्ट सीरीज तो अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का मिला अवॉर्ड, आईफा ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की घोषणा : IIFA OTT Awards 2025 Announced

Uday Diwakar
2 Min Read

IIFA OTT Awards 2025 Announced : शनिवार 8 मार्च को राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर में आईफा 2025 की शुरूआत हो गई है इस अवॉर्ड शो में करीना कपूर, शाहिद कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल शामिल हुए, बता दें कि ओटीटी कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स दिए गए, प्राइम वीडियो की अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म तो पंचायत वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है. यहां जानते हैं IIFA ओटीटी अवार्ड्स 2025 विनर्स की लिस्ट।

image 110
image 112

IIFA OTT Awards 2025 Announced

आईफा डिजिटल अवॉर्ड 2025

  • बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला ।
  • लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36) ।
  • फीमेल लीड रोल में एक्टिंग: कृति सेनन, दो पत्ती (फिल्म) ।
  • बेस्ट फिल्म का निर्देशन: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला) ।
  • सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन) ।
  • सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
  • बेस्ट कहानी ओरिजनल (फिल्म): कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)
  • बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड: पंचायत सीजन 3
  • बेस्ट फीमेल लीड रोल (सीरीज): श्रेया चौधरी (बंदिश बैंडिट्स सीजन 2)
  • बेस्ट मेल लीड रोल (सीरीज): जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग रोल (सीरीज): संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
  • बेस्ट मेल सपोर्टिंग रोल में (सीरीज): फैजल मलिक (पंचायत सीजन 3) ।
  • बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3
  • बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स ।
  • बेस्ट डॉक्यूसीरीज (डॉक्यू फिल्म): यो यो हनी सिंह: फेमस ।
  • बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है।

Also Read- महिला दिवस पर नवविवाहित महिलाओं को बड़ी सौगात, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा ऐलान

Share This Article
Leave a Comment