भारी मात्रा में बंदूक और विस्फोटक सामाग्री किया बरामद, सुकमा में सर्चिंग के दौरान जवानों को बड़ी सफलता : Search Operation in Sukma

Uday Diwakar
2 Min Read

Search Operation in Sukma :सुकमा :  जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला पुलिस बल एवम C/ F/ YP/coy 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन कैंम्प रायगुडेम से ग्राम जब्बागट्टा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे।

कि अभियान के दौरान ग्राम जब्बागट्टा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में बन्दूक हथियार विस्फोटक सामग्री,व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।

image 72

Search Operation in Sukma बरामद सामाग्रियों

1. देशी भरमार बंदूक – 3 नग
2. लोहे का स्पाइक – 6 नग
3. टिफिन – 2 (क्षमता लगभग- 1.5 किलोग्राम)
4. विस्फोटक सामग्री यूरिया – लगभग 20 किलोग्राम
5. बिजली का तार – लगभग 15 मीटर
6. सोलर बैटरी – 5 नग
7. मच्छरदानी – 1 नग
8. सामान्य बैटरी (सेल) – 20 नग
9. क्लेमोर माइन पाइप – 2 नग (लगभग 3 फीट)
10. नक्सल साहित्य
11. प्लास्टिक ड्रम 1 नग
12. दवाएं

Also Read- ट्रक से टकराई तेज रफ्तार XUV कार, 5 लोगों की मौत, रायपुर में दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 53 पर

Share This Article
Leave a Comment