सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, प्रतिभागी 09 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन ,विकसित भारत युवा संसद में विचार रखने वाले : Golden Opportunity for the Youth

Golden Opportunity for the Youth

Golden Opportunity for the Youth : बलरामपुर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन चरणों में युवा प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा एवं देश की संसद में विकसित भारत विजन पर बोलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए 18 से 25 आयु वर्ग के युवा विद्यार्थी भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च 2025 तक पंजीयन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
नोडल संस्था शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य एन. के. देवांगन ने बताया कि वर्ष 2047 के विकसित भारत विजन में युवाओं के योगदान की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर प्रतियोगिता में सहभागिता कर संसद में अपने विचार रख सकते हैं। तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण की जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों के लिए शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर को भारत सरकार द्वारा नोडल संस्था के लिए चिन्हित किया गया।

Golden Opportunity for the Youth विकसित भारत युवा संसद

युवा संसद में रखेंगे अपने विचार, नोडल अधिकारी प्राचार्य एन. के. देवांगन ने बताया कि युवाओं को पंजीकरण के लिए माई भारत पोर्टल प्रोफाइल बनाकर अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा।

पंजीकरण के पश्चात “आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?” विषय पर माई भारत पोर्टल पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा।

अपलोड किये गये वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो को चयनित कर प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में “एक राष्ट्र एक चुनाव ” विकसित भारत की ओर एक कदम विषय पर 17 मार्च को निर्णायकों के समक्ष फिजिकल रूप से उपस्थित होकर 3 मिनट का वीडियो प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

इन 150 प्रतिभागियों में से राज्य स्तर के लिए उत्कृष्ट 10 प्रतिभागी चुने जायेंगे। तृतीय चरण में राज्य स्तर के विजेताओं को नई दिल्ली में संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता युवाओं को 2047 के विकसित भारत के विजन व दृष्टिकोण के प्रति युवाओं के योगदान, धारणा को प्रस्तुत करने के लिए समुचित मंच प्रदान करेगी। जिला एवं राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से संचालित किया जाएगा। नोडल अधिकारी प्राचार्य एन. के. देवांगन ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

Also Read- सरगुजा संभाग की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण, 10th बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी, 12 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment