हरमिंदर सिंह टिन्नी बने अंबिकापुर नगर निगम के नए सभापति, सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए : Harminder Singh Tinni New Chairman

Uday Diwakar
3 Min Read

Harminder Singh Tinni New Chairman :अंबिकापुर: एंकर – नगर निगम के पहले सम्मलेन में आज निगम के नए सभापति के रूप में महावीर वार्ड के पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार सभापति पद हेतु नहीं उतारा था।

इसके साथ ही अपील समिति के 4 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें भाजपा पक्ष से सुषमा गुप्ता व विकास पांडेय तथा कांग्रेस से पपिनन्दर सिंह रवि एवं गीता प्रजापति को अपील समिति का सदस्य बनाया गया है। वहीं सभापति बने हरविंदर सिंह ने बताया की एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे काम कर प्रमाणित करने की बात कही है।

image 37

Harminder Singh Tinni New Chairman

अंबिकापुर के नए सभापति के रूप में हरमिंदर सिंह निर्वाचित हुए और हरमिंदर सिंह तीसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए हैं और उनके परिवार आरएसएस और भाजपा समर्थित पार्टी से जुड़ा हुआ है जिससे यह माना जाता है कि उनका संबंध भाजपा पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अच्छा है और वह एक सक्रिय और प्रभावशाली नेता के रूप में इमेज बन चुके हैं ।

और जाने-माने नेता कहलाने वाले हरमिंदर सिंह टिन्नी को अंबिकापुर के सभापति के रूप में निर्वाचित किए गए और महापौर पद के साथ 31 पार्षदों की बड़ी संख्या में दर्ज किया गया अंबिकापुर नगर निगम में जो कि भाजपा समर्थित पार्टी से हैं और महापौर मंजूषा भगत के नेतृत्व में इतनी बड़ी मजबूत टीम मिली है और अंबिकापुर सभापति पद के लिए कई वरिष्ठ पार्षद का नाम चर्चा में था लेकिन यह जिम्मेदारी हरमिंदर सिंह टिन्नी को सौंप दिया गया है।

अंबिकापुर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सभापति पद के लिए चार आवेदन होते हैं लेकिन इस बार सिर्फ एक ही आवेदन आए और निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा

अंबिकापुर नगर निगम के नए सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि सभापति का पद बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसका निर्वहन हम अच्छे से करेंगे और अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत जो कि भाजपा पार्टी समर्थित हैं अंबिकापुर में महिला महापौर के रूप में मिले हैं और हम सब मिलकर साथ में काम करना चाहते हैं जो भी काम रुका हुआ हो उसको जनता हमें याद दिलाते रहे हम समय पर पूरा काम करने की कोशिश करेंगे भाजपा पार्टी एक ईमानदार पार्टी है इसमें किसी भी प्रकार का दोष नहीं देखने को मिलेगा सभी काम समय पर होगा।

Also Read- दो भाइयों ने साइकिल के लिए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

Share This Article
Leave a Comment