7 साल पुराने CD कांड में पूर्व सीएम भूपेश कोर्ट में पेश, जानें उस समय क्‍या हुआ था, CBI ने रखा अपना पक्ष : 7 Year Old CD Case in CG

Uday Diwakar
3 Min Read

7 Year Old CD Case in CG :रायपुर: छत्तीसगढ़ में 7 साल बाद सीडी कांड में सनी हो रही है इस मामला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विनोद वर्मा सहित कई आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है और सीबीआई ने पहले ही कोर्ट में अपना पक्ष रख दिया है ।

और सीडी कांड के आरोपियों का पक्ष वकील रखेंगे और इन आरोपियों की आज कोर्ट में पैसे है यह मामला 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई के लिए आया है 203 नंबर जज भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में भूपेश बघेल पेश हुए हैं और सीबीआई ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा।

7 Year Old CD Case in CG

CD कांड मामले की सुनवाई करीब 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में शुरू हुई है। इस मामले में कई बड़े नेता और अधिकारी आरोपी हैं, जिसके चलते यह केस राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्‍तीसगढ़ में सीडी कांड की शुरूआत साल 2017 में हुई। 27 अक्‍टूबर 2017 को उस समय के अध्‍यक्ष रहे भूपेश बघेल के बंगले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। इस पीसी में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक सीडी का वितरण किया। इस बांटी गई सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो दिया गया था।

इस वीडियो को लेकर भूपेश का दावा था कि महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में उस समय की सरकार के मंत्री राजेश मूणत ही हैं।यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी। इसी बीच कुछ की घंटों के बाद उस समय मंत्री रहे राजेश मूणत ने इस सीडी को पूरी तरह से फर्जी करार दिया। साथ ही इसकी जांच उच्‍च स्‍तरीय कराने सीएम से मांग की। इसी मामले में पुलिस ने गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को अरेस्‍ट किया। इस मामले में उनके घर से ही वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख रूपए जब्त किए गए थे। मूल रूप से विनोद वर्मा रायपुर के रहने वाले हैं और जाने माने पत्रकार भी हैं। उस समय वे भूपेश बघेल के साथ रहकर मीडिया सेल का काम देख रहे थे।

Also Read- रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव टला, नई तिथि घोषित, प्रशासन ने जारी किया संसोधित आदेश

Share This Article
Leave a Comment