False Promises of Marriage :बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है इसमें शादी का झांसा देकर भरपूर शारीरिक शोषण किया उसके बाद नौकरी लगवाने के नाम पर भी ₹500000 की ठगी की। और यह मामला बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है इसमें यह बताया जा रहा है कि 1 साल पहले युवक एवं युवती की दोस्ती हुई थी और उसके बाद पूरे 1 साल तक भरपूर शारीरिक शोषण किया अपना हवास बुझाया और सरकारी नौकरी लगने के नाम पर ₹500000 की ठगी भी किया।
उसके बाद उससे शादी करने के लिए इंकार कर दिया और नौकरी भी नहीं लगा उसके बाद कुछ दिन हुआ तो पीड़िता का फोन भी उठाना बंद कर दिया और जब फोन उठाना बंद कर दिया तब पीड़िता थाने में जाकर केस दर्ज कराई दुष्कर्म और धोखाधड़ी का शिकायत दर्ज कराया इस प्रकार से धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला है।

False Promises of Marriage
जानकारी के अनुसार हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसकी सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम से जान-पहचान 1 साल पहले सामाजिक व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी। आरोपी के परिजनों ने उसका बायोडाया सामाजिक ग्रुप में शेयर किया था, जिसके बाद युवती की उससे बातचीत शुरू हई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती हई और जुलाई 2024 से दोनों की मुलाकातें होने लगी।

जब इन दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई उसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा उसके बाद बहुत दिन बीत गए और शादी का दबाव बनाया युवती ने तो वह बात को टालने लगा उसके बाद युवती सिविल लाइन थाने में पूरे मामला का शिकायत दर्ज कराई उसके बाद धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Also Read- राजपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी करते लकड़ी सहित ट्रैक्टर जप्त , आरोपी मौके पर फरार