राजनांदगांव के पैतालीस गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या, कलेक्टर से लगाई जल्द समाधान की गुहार सैकड़ों किसानों ने : Low-voltage Problem in Rajnandgaon

Low-voltage Problem in Rajnandgaon

Low-voltage Problem in Rajnandgaon :राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में कम वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है जिसके वजह से किसान अपने खेतों में सिंचाई सही समय पर नहीं कर पा रहे हैं यह मामला राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर और सड़क चिरूचारी क्षेत्र के लगभग 45 गांव में यह समस्या आ रही है और 45 गांव के सैकड़ो किसानों आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब को अपना समस्या सुनेंगे और समस्या की समाधान करने के लिए आवाज उठाएंगे क्योंकि इसके वजह से किस सभी समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

जिससे कि उनका फसल अच्छा नहीं हो पा रहा है और अगर फसल नहीं होगा तो या राज्य और देश के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ा होगा जिला के बहादुर नगर सड़क चिरचारी और कोठी टोला और गोविंदपुर सहित 45 गांव में कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है और जिस की पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रहा है जिसमें कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है और कुछ फसल सुखना शुरू हो गया है खेतों में धान और दलहन कि फैसले लगी हुई है और सिंचाई नहीं होने की वजह से नुकसान हो रहा है फसल का।

Low-voltage Problem in Rajnandgaon

इस क्षेत्र में लो – वोल्टेज की वजह से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। किसान अपने खेतों में रतजगा कर पंप चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आधी रात वोल्टेज आने पर चंद मिनट ही पंप चल पाता है, ऐसे में किसान खेत में ही रह रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में ज्यादा ट्यूबवेल होने से ओवरलोड हो रहा है । इस क्षेत्र में 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन सितंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिलहाल समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग समय को लेकर बिजली आपूर्ति हेतु व्यवस्था बनाई जाएगी, इसके लिए सीएसईबी इस पर प्लान बना रही है। किसानों के साथ बैठक कर समय निर्धारित किया जाएगा ।विद्युत मंडल के अनुसार इस पूरे क्षेत्र में लगभग 15000 ट्यूबवेल है, जिसके चलते ओवरलोड हो रहा है और इस वजह से लो- वोल्टेज की समस्या आ रही है।

Also Read- महापौर मंजुषा भगत जी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मिली , दिया शपथ ग्रहण में आने का न्योता

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment