Chandranagar Boys Hostel in Balrampur :बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक छात्रावास से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें छात्रावास के बच्चों से काम करवाया जा रहा है और उनका मध्यान भोजन में कटौती किया जा रहा है यह ऐसा मामला सामने आया है यह पूरा मामला बालक आश्रम चंद्र नगर विकासखंड रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज से या खबर आ रहा है।
जिसमें यह बताया जा रहा है कि बालक छात्रावास के बच्चों से आलू खुदवाया जा रहा था इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है आलू खुदवाने का तस्वीर और वीडियो भी कैद किया जा चुका है जिसमें बच्चे साफ नजर आ रहे हैं कि फ़वड़ा पड़े हुए हैं और आलू खोदते हुए नजर आ रहे हैं।
Chandranagar Boys Hostel in Balrampur : छात्रावास में बच्चों से काम कराने
इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है और अधिकारियों द्वारा चेक किया जाना है अगर सत्य पाया जाता है तो अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी ऐसा बोला गया है इस प्रकार का आश्रम के बच्चों से काम करवाने का नजारा सामने आ रहा है जिसमें कि उसके माता-पिता बच्चों को पढ़ाई करने के लिए आश्रम में देते हैं और यहां के अधीक्षक के द्वारा काम करवाया जा रहा है ।
बच्चों के नन्हे नन्हे हाथों से अगर बच्चे इस समय का उपयोग करके पढ़ाई करते तो उनका भविष्य बनता लेकिन छात्रावास अधीक्षक के द्वारा यहां पर कार्य कराया जा रहा है इस प्रकार का शिकायत उच्च अधिकारियों के समक्ष किया गया है और उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की हम जल्द से जल्द जांच करेंगे और आचार संहिता खत्म होते ही हम जांच करेंगे उसके बाद सबको जो गलत कर रहे हैं उसको सिखाया जाएगा और कार्यवाही भी की जाएगी ऐसा कहा गया उच्च अधिकारियों के द्वारा।
Also Read- पीएम आवास योजना के लिए अब 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी सरकार, 20 लाख घरों का बनेगा रिकॉर्ड