Child Marriage Stopped in Surajpur :सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिला से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें सूरजपुर जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की ओर कार्यक्रम लगा हुआ है सूरजपुर जिला के कलेक्टर श्री यश जयवर्धन के दिए गए निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम चालू है और ग्रामीण लोग भी विभाग की परीक्षा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
और वर्तमान में रात को 9:00 बजे भटगांव थाना में सूचना दिया गया कि गांव में एक लड़की नाबालिक है।और उसकी शादी हो रहा है और इस मंडप में छोटी बहन का भी विवाह करने की तैयारी की जा रही है जो आठवीं कक्षा में पढ़ रही है इस प्रकार का जानकारी प्राप्त हुआ जिला कार्यक्रम अधिकारी को और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू पूरे टीम के साथ उसे विवाह स्थल पर पहुंच गए और बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल सहित 11 टीम 11:00 बजे पहुंचे और इस वक्त बाराती भी वहां पर पहुंच गए थे और डीजे बजाकर नाच रहे थे उसके बाद वहां पर शादी को रुकवा दिया गया।

Child Marriage Stopped in Surajpur: सूरजपुर में रात को रोका गया बाल विवाह
इस प्रकार से मामला सामने आ रहा है सूरजपुर जिला में जहां पर बाल विवाह को रोक दिया गया और लड़की की जानकारी एक 16 वर्ष की है और दूसरी 15 वर्ष की है इस प्रकार की मामला सामने आ रहा है और सभी शराब के नशे में थे वहां पर विभाग ने देखा कि बाराती मार्च भी रहे थे डीजे भी बज रहा था और मेहमानों के भीड़ भी लगी हुई थी।
इस प्रकार से लड़कियों को अगर छोड़ दिया जाता है तो बाल विवाह वहां पर हो जाता और दूल्हे और बारातियों को बुलाने पर दूल्हा सहित सभी बाराती गाड़ी डीजे लेकर भाग खड़े हुए घर वाले लड़कियों के विवाह को रोक दिए और लड़की की तरफ से पंचनामा तैयार किया गया और इस प्रकार से महिला कर्मचारियों के द्वारा बच्चियों को सुरक्षित सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया और बाल विवाह को देर रात्रि 12:00 बजे तक रुक गया।
यह एक ऐसा मामला है जो ग्रामीण इलाका में चोरी चुपके शादी की जाती है जिसमें लड़कियों की उम्र बहुत कम होती है किसी की तो भी किसी को कानून खबर नहीं लगता है लेकिन यह ऐसा मामला है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा थाने में जाकर शिकायत की गई और वहां पर मौके में पुलिस और अन्य टीम पहुंचे और उसे बाल विवाह को रोका जा सका।
Also Read- आज छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधानसभा के पंचम (बजट) सत्र का प्रथम दिवस, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और नेता प्रतिपक्ष श्री Dr. Charan Das Mahant हुए शामिल